विश्वकप 2015 की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान
कराची : विश्व कप 2015 को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच वकार युनूस न्यूजीलैंड के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आखिरी तीन वनडे मैचों में अलग गेंदबाजी संयोजन उतारने की सोच रहा है. एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि लेग स्पिनर यासिर शाह समेत नये गेंदबाजों को आखिरी तीन […]
कराची : विश्व कप 2015 को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच वकार युनूस न्यूजीलैंड के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आखिरी तीन वनडे मैचों में अलग गेंदबाजी संयोजन उतारने की सोच रहा है. एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि लेग स्पिनर यासिर शाह समेत नये गेंदबाजों को आखिरी तीन या दो वनडे के लिए यूएई भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा , विश्व कप के लिए सईद अजमल और मोहम्मद हफीज की उपलब्धता संदिग्ध होने के कारण टीम प्रबंधन इस श्रृंखला में नये गेंदबाजी विकल्पों को आजमाना चाहता है. उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान शोएब मलिक टीम में हफीज की जगह ले सकते हैं. मलिक को इस सप्ताह अबुधाबी पहुंचने और बाकी खिलाड़ियोंके साथ आस्ट्रेलिया के वीजा के लिए आवेदन करने को कहा गया है.