मैच के अंतिम दिन हम भारत को हराने की हर संभव कोशिश करेंगे : वार्नर
एडीलेड : भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले डेविड वार्नर ने आज कहा कि अब विकेट सपाट नहीं है और मैच के आखिरी दिन उनकी टीम भारत को हराने के लिए दस विकेट गिराने की कोशिश करेगी. वार्नर ने चौथे दिन के खेल […]
एडीलेड : भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले डेविड वार्नर ने आज कहा कि अब विकेट सपाट नहीं है और मैच के आखिरी दिन उनकी टीम भारत को हराने के लिए दस विकेट गिराने की कोशिश करेगी.
वार्नर ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा , अब इस पिच पर रन बनाना मुश्किल हो जायेगा क्योंकि गेंद पुरानी हो गयी है. नाथन लियोन कल इसका पूरा फायदा उठा सकता है. उन्होंने कहा , हमने पहली पारी में देखा कि वह हर गेंद अच्छी डाल रहा था. कल हम नयी गेंद से विकेट लेने की कोशिश करेंगे और गेंद पुरानी होने पर रिवर्स स्विंग कराने का प्रयास होगा.
भारत की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले लियोन के बारे में वार्नर ने कहा , हमने देखा कि पिछले दो साल में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिये और वह कल भी ले सकता है. उन्होंने कहा , पिच बदल गयी है और करीब 98 ओवर बाकी है.
हमारे पास 10 विकेट लेने के 10 मौके होंगे. हम जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सिर्फ 70 रन की बढ़त थी और दिन के 70 – 80 ओवर बाकी थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी की. वार्नर ने एक ही टेस्ट में दो शतक के दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के प्रदर्शन को दोहराया. ह्यूज ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था.
वार्नर ने कहा , यह मेरे जेहन में था. मैं पिछले एक सप्ताह से लगातार दो पारियों में उसके शतक के मुख्य अंश देख रहा था जिससे हो सकता है कि मुझे मदद मिली हो. फिल ने दक्षिण अफ्रीका में यादगार पारियां खेली थी.