बेदी की राय, परवेज रसूल को विश्व कप टीम में होना चाहिए

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर की मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी में जीत से गर्व महसूस कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इनमें से परवेज रसूल को विश्व कप टीम में होना चाहिए. बेदी ने कहा, परवेज रसूल शानदार खिलाड़ी है. एक ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:46 AM

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर की मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी में जीत से गर्व महसूस कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इनमें से परवेज रसूल को विश्व कप टीम में होना चाहिए.

बेदी ने कहा, परवेज रसूल शानदार खिलाड़ी है. एक ऑफ स्पिनर जो बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह अभी देश का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर है. मेरे हिसाब से उसे विश्व कप टीम में होना चाहिए. बेदी 2011 से 2013 तक दो साल जम्मू कश्मीर के कोच रहे. वह इस टीम से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कहा कि मुंबई के खिलाफ उसकी जीत महज संयोग नहीं है.

उन्होंने कहा, उनकी टीम में इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि दिल्ली के पास इस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करना महज संयोग नहीं है. उनके पास अच्छा तेज आक्रमण, अच्छे स्पिनर और अच्छे बल्लेबाज हैं और इन सभी ने यह जीत दिलायी.

बेदी ने कहा, ये अल्लाह का करम है, अल्लाह की रहमत है ये उसकी मेहरबानी है. उनके पास प्रतिभा है लेकिन आधारभूत ढांचा नहीं है. उनके पास कुछ टी20 क्लब है. जंगल में मोर नाचा किसने देखा वाली बात है. उन्होंने कहा, मैंने तो इनके अंदर जो आग है उसको बस एक चिंगारी लगायी है.

Next Article

Exit mobile version