एडिलेड टेस्‍ट में कोहली ने लगायी रिकार्डों की झडी

एडिलेड : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रिकार्डों की झड़ी लगा दी. कोहली ने बतौर कप्‍तान पहले टेस्‍ट मैच में ही दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा और दुनिया के दुसरे खिलाड़ी बन गये. उनके अलावा ऐसा करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान और भारत के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:20 AM

एडिलेड : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रिकार्डों की झड़ी लगा दी. कोहली ने बतौर कप्‍तान पहले टेस्‍ट मैच में ही दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा और दुनिया के दुसरे खिलाड़ी बन गये. उनके अलावा ऐसा करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चेपल ने यह कारनामा पहले किया था.

कोहली ने 141 रन बनाये जो उनका टेस्ट मैचों में सर्वोच्च स्कोर है. यह उनका कुल आठवां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक है. उन्होंने पहली पारी में 115 रन बनाये थे. वह कप्तान के रुप में अपने पहले टेस्ट मैच में ही दो शतक जडने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 123 और नाबाद 109 रन बनाये.

कोहली के शतकीय प्रयास के बावजूद भारत मैच हार गया. इस तरह से वह पहले ऐसे कप्तान बन गये जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जडा लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पडा. वह विजय हजार और सुनील गावस्कर के बाद तीसरे भारतीय और विश्व में कुल दसवें बल्लेबाज हैं जिनके मैच में दो शतक के बावजूद टीम को हार झेलनी पडी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जडने वाले कोहली छठे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ, वाली हैमंड और डेनिस काम्पटन, भारत के विजय हजारे और वेस्टइंडीज के रोहन कन्हाई ने यह कारनामा किया था.
कोहली ने मैच में 256 रन बनाये. यह कप्तान के रुप में पहले मैच में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है. उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग (239 और पांच रन) का रिकार्ड तोडा जिन्होंने फरवरी 1968 में भारत के खिलाफ क्राइस्टचर्च में यह कारनामा किया था.
नाथन लियोन ने मैच में 286 रन देकर 12 विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उन्होंने पहली बार किसी मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिये. उन्होंने टेस्ट मैचों में पहली बार मैन ऑफ द मैच हासिल किया. मुरली विजय 99 रन पर पगबाधा आउट होने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1994 में बेंगलूर में पगबाधा आउट होने के कारण एक रन से शतक से चूक गये थे. विजय अपने करियर में तीसरी बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने.

Next Article

Exit mobile version