हार का कोई मलाल नहीं, अपनी टीम पर गर्व : विराट

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें अपनी रणनीति का मलाल नहीं है, क्योंकि ड्रॉ के लिए रक्षात्मक होकर खेलने पर हार और बड़ी हो सकती थी. विराट ने कहा, मैंने खिलाड़ियों के साथ विश्वास को लेकर बात की. अगर आपको अपने शॉट पर विश्वास है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:25 AM

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें अपनी रणनीति का मलाल नहीं है, क्योंकि ड्रॉ के लिए रक्षात्मक होकर खेलने पर हार और बड़ी हो सकती थी. विराट ने कहा, मैंने खिलाड़ियों के साथ विश्वास को लेकर बात की.

अगर आपको अपने शॉट पर विश्वास है, तो शॉट खेलो. रोहित स्वीप कर रहा था और चूक रहा था, लेकिन मैं उसका समर्थन करता रहा. हम मैच को इसी तरह देख रहे थे और यही कारण है कि लक्ष्य के इतने करीब पहुंचे. अगर हम किसी भी समय ड्रॉ के लिए खेलते, तो ईमानदारी से कहूं तो हम 150 रन से हार सकते थे.

विराट ने कहा, जोखिम उठाने और मौकों का फायदा उठाने में ऑस्ट्रेलिया हमसे कहीं बेहतर रहा. वे आज जीत के हकदार थे. हालांकि मैं और विजय कुछ देर और क्रीज पर रहते तो पासा पलट सकता था. कर्ण शर्मा को मौका देने के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें मौका देने का फैसला उनका निजी था.

मुझे लगा कि अभ्यास सत्र में कर्ण अन्य स्पिनरों से बेहतर गेंदबाजी कर रहा था. इसे लेकर कोई खेद नहीं है. यह एक योजना थी, जो मुझे लगा कि काम कर जायेगी. विराट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि धौनी अगले टेस्ट में खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version