एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत हार गया, लेकिन इस हार के पीछे कई कारण रहे है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को संभालते हुए खुद भी शानदार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में सेंचुरी लगायी.
अगर सभी कुछ अच्छा होता तो भारत को इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता था. चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद टी इंडिया की स्थिति काफी अच्छी थी. पांचवें दिन भी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन कई ऐसे कारण हुए की मैच भारतीय टीम को गंवानी पड़ी.
आइये जाने कि ऐसे कौन-कौन से कारण रहे जिसने टीम इंडिया को हार दिलायी
1. बल्लेबाजोंकागैर जिम्मेदाराना शॉट खेलना
जैसा की हमेशा से होते आया है भारतीय टीम में जब विकेट का पतन शुरू होता है तो रूकने का नाम ही नहीं लेता है. यह तभी जाकर रूकता है जब पूरी टीम पवेलियन लौट जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय जब तक मैदान पर मौजूद थे टीम के जीतने की संभावना बढ़ गयी थी, लेकिन जैसे ही विजय और कोहली आउट हुए अगले बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर पवेलियन वापस जाना ही उचित समझा और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के मुंह में आया हुए जीत छीन लिया.
रोहित शर्मा (06) शुरुआत से ही असहज दिखे और लियोन की गेंद पर बैकवर्ड शार्ट लेग पर डेविड वार्नर को कैच दे बैठे. रिद्धिमान साहा (13) ने लियोन पर कुछ अच्छे साथ खेले लेकिन इसकी ऑफ स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गये.
2. अंपायर का गलत फैसला
टीम इंडिया की हार में अंपायरों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है. अंपायरों ने बहुत ऐसे फैसले भारतीय बल्लेबाजों की खिलाफ दिया जिसके कारण भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अंपायरों के गलत फैसले का शिकार सबसे पहले अजिंक्य रहाणे (0) हुए. उन्हें नाथन लियोन की गेंद पर शार्ट लेग पर कैच आउट दिया गया लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई थी.
3. स्पिनर नाथन लियोन पर असहज दिखे बल्लेबाज
भारत हो या कोई और एशियाई टीम स्पिनरों को खेलने के मामले में उन्हें विशेषज्ञ माना जाता है. लेकिन कभी-कभी जिस चीज में जिसे महारत होती है उसी के चक्कर में लोग फंस जाया करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एडिलेड टेस्ट में. बल्लेबाजों के मामले में नंबर वन मानी जाने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के नये स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को सहज ढंग से खेल नहीं पा रहे थे और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.
4. गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन
भारतीय टीम की हार का कारण गेंदबाजों की लचर प्रदर्शन के पीछे गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन भी रहा है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आरंभ से ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी तरह से धुनाई की.