Loading election data...

टेस्ट रैंकिंग : टॉप 20 में पहुंचे कप्‍तान विराट कोहली

दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले क्रिकेट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जडने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 16वें स्थान के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं. कोहली के दो शतकों के बावजूद भारत को मैच में 48 रन से हार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 4:17 PM

दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले क्रिकेट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जडने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 16वें स्थान के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं.

कोहली के दो शतकों के बावजूद भारत को मैच में 48 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन यह बल्लेबाज 11 स्थान की लंबी छलांग के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गया है. कोहली के 703 अंक हैं और वह भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का नुकसान उठाना पडा है और वह 18वें स्थान पर हैं.

आईसीसी ने एक बयान में बताया कि भारत के कार्यवाहक कप्तान कोहली को 85 अंक का फायदा हुआ है. गेंदबाजों की सूची में भारत के इशांत शर्मा दो स्थान के नुकसान से 21वें पायदान के साथ शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ ने भी पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है.
पहले टेस्ट में 145 और 102 रन की पारी खेलने वाले वार्नर टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं. वार्नर ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 880 रेटिंग अंक हासिल किए हैं. वह दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से सिर्फ आठ अंक पीछे हैं.
स्मिथ ने भी पहले टेस्ट में नाबाद 162 और नाबाद 52 रन की पारियां खेली और वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं. वह पांच स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं और माइकल क्लार्क (12) को पछाडकर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 53 और 99 रन की पारियां खेलने के बाद आठ स्थान की छलांग के साथ 28वें पायदान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version