9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले का खतरा, ब्रिसबेन में बढ़ायी गयी टीम इंडिया की सुरक्षा

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के एक कैफे पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर आज ब्रिसबेन में भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम ब्रिसबेन पहुंच चुकी है. आतंकी हमले को देखते […]

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के एक कैफे पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर आज ब्रिसबेन में भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम ब्रिसबेन पहुंच चुकी है.

आतंकी हमले को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से सामान्य जीवन जीने की अपील की है. सिडनी के पब में जिस व्यक्ति ने 40 लोगों को बंधक बनाया है, उसने अपने शरीर पर सुसाइड बेल्ट बांध रखा है. आशंका जतायी जा रही है कि वह व्यक्ति आतंकी संगठन अल-नुसरा का सदस्य हो सकता है. यह संगठन आईएसआईएस का सहयोगी है.

ऑस्ट्रेलिया में घटी इस घटना के मद्देनजर बीसीसीआई हालात पर पैनी नजर रखे हुए है.बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा , हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. खिलाड़ी फिलहाल ब्रिसबेन में है जहां सब कुछ सामान्य है.

उन्होंने कहा , भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हमें क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया है कि अतिरिक्त पुलिसबल को भारतीय टीम के साथ तैनात कर दिया गया है. हमें सीए द्वारा किये गए इंतजामात से खुश हैं. एक सशस्त्र व्यक्ति ने सिडनी के एक चर्चित कैफे में कई लोगों को बंधक बना लिया और खिड़की से एक इस्लामिक झंडा भी लहराता दिखाई दिया जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है.भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में बुधवार 17 दिसंबर से शुरू होगा.

यह पूछने पर कि इस घटना का असर क्या छह जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट पर पड़ेगा, पटेल ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.उन्होंने कहा, अभी अगला टेस्ट ब्रिसबेन में होना है लिहाजा सिडनी टेस्ट के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. हमें यकीन है कि सीए क्रिकेटरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी है. टीम के पूरे सदस्य सहित टीम के निदेशक रवि शास्त्री भी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं. टीम के सदस्य के साथ कई पूर्व क्रिकेटर बतौर कमेंटेटर वहां उपस्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें