नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की अगुवाई अब युवा क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ करेंगे. माइकल क्लॉर्क की अनुपस्थिति में स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कुछ दिनों से अनफिट चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने पहले टेस्ट में वापसी की, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वे पूरा मैच खेल नहीं सके.
उन्हें जांच के लिए ले जाना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए क्लॉर्क ने कहा था कि मैं अब इस श्रृंखला में नहीं खेल पाऊंगा, ऐसा भी संभव है कि मैं अब कभी नहीं खेला पाऊं हालांकि मैं वापसी की पूरी कोशिश करूंगा.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी स्मिथ ने वर्ष 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ही डेब्यू किया था. स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक पांच शतक और नौ अर्धशतक बनाये हैं. पहले यह माना जा रहा था कि टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज उप-कप्तान ब्रैड हैडिन को टीम का नया कप्तान बनाया जायेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख रॉड मार्श ने कहा कि भविष्य को देखते युवा स्मिथ को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया है. रॉड मार्श के मुताबिक, ब्रैड हैडिन जिस तरह से माइकल क्लार्क के डिप्टी की भूमिका निभा रहे थे, उसी तरह वे स्टीवन स्मिथ को अपना समर्थन देते रहेंगे.