21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : मुकुंद का शतक, तमिलनाडु ने जम्मू एवं कश्मीर पर शिकंजा कसा

डिंडगुल : मालोलन रंगराजन और राहिल शाह की धारदार गेंदबाजी से जम्मू एवं कश्मीर को 132 रन पर ढेर करने के बाद तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के नाबाद शतक की मदद से रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में अपना शिकंजा कस लिया. पहली पारी में 254 रन बनाने वाले तमिलनाडु की ओर से […]

डिंडगुल : मालोलन रंगराजन और राहिल शाह की धारदार गेंदबाजी से जम्मू एवं कश्मीर को 132 रन पर ढेर करने के बाद तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के नाबाद शतक की मदद से रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में अपना शिकंजा कस लिया.

पहली पारी में 254 रन बनाने वाले तमिलनाडु की ओर से रंगराजन ने 35 जबकि शाह ने 61 रन देकर चार चार विकेट चटकाए जिससे जम्मू एवं कश्मीर की टीम 132 रन पर सिमट गई. आर औशिक श्रीनिवास ने भी 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

पिछले मैच में 40 बार के चैम्पियन मुंबई को हराकर उलटफेर करने वाले जम्मू एवं कश्मीर की ओर से हरदीप सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए. पहली पारी में 122 रन की बढत हासिल करने के बाद तमिलनाडु ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी (28) का विकेट गंवाने के बाद एक विकेट पर 199 रन बनाए. इस तरह तमिलनाडु की कुल बढत 321 रन की हो गई है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
दिन का खेल खत्म होने पर मुकुंद 110 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर बाबा अपराजित 53 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों दूसरे विकेट के लिए अब तक 130 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. अपना 20वां प्रथम श्रेणी शतक जडने वाले मुकुंद ने अब तक 144 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जडे हैं. अपराजित की 97 गेंद की पारी में पांच चौके शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें