15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशान किशन का अर्धशतक, झारखंड को पहली पारी में बढ़त

गुवाहाटी : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज इशान किशन के अर्धशतक के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन आज यहां असम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त बनाली है. झारखंड ने अजय यादव (25 रन दो विकेट), सन्नी गुप्ता (27 रन पर दो विकेट), शाहबाज नदीम […]

गुवाहाटी : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज इशान किशन के अर्धशतक के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन आज यहां असम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त बनाली है.

झारखंड ने अजय यादव (25 रन दो विकेट), सन्नी गुप्ता (27 रन पर दो विकेट), शाहबाज नदीम (44 रन पर दो विकेट) और समर कादरी (46 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से असम को 191 रन पर ढेर कर दिया. आज छह विकेट पर 133 रन से आगे खेलने उतरे असम की ओर से कल के नाबाद बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने 55 रन से आगे खेलते हुए 97 रन की पारी खेली. उन्हें नदीम ने बोल्ड किया.

इसके जवाब में झारखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 196 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर पांच रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज किशन ने 60 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान सौरभ तिवारी 18 जबकि कौशल सिंह 37 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें