IPL सीजन-8 से केविन पीटरसन,मुरली और दिनेश कार्तिक की छुट्टी

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय बाहर हो गये हैं. डेयरडेविल्‍स ने पिछली बार के कप्तान और सबसे बडे स्टार केविन पीटरसन तथा सबसे अधिक कीमत पर खरीदे गये दिनेश कार्तिक और टेस्ट विशेषज्ञ मुरली विजय को रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:58 PM

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय बाहर हो गये हैं. डेयरडेविल्‍स ने पिछली बार के कप्तान और सबसे बडे स्टार केविन पीटरसन तथा सबसे अधिक कीमत पर खरीदे गये दिनेश कार्तिक और टेस्ट विशेषज्ञ मुरली विजय को रिलीज करने का फैसला किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने इसकी पुष्टि की और इसके कारण भी बताए.

दुआ ने कहा, हां, हमने आईपीएल संचालन परिषद को रिलीज किये गये खिलाडियों की सूची सौंप दी है और मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय को रिलीज कर दिया है. हमने पिछले आईपीएल सत्र के केवल 11 खिलाडियों को रखा है.

दिल्ली ने राइट टू मैच विकल्प का इस्तेमाल करके पीटरसन को नौ करोड़ रुपये में खरीदा था. पीटरसन हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. उन्होंने 11 मैचों में 294 रन बनाये जबकि कार्तिक 14 मैचों में 325 रन ही बना पाये. देश में अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजों की कमी के कारण कार्तिक को अच्छी फार्म में नहीं होने के बावजूद अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमें लेना चाहती थी और दिल्ली ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
दुआ से पूछा गया कि क्या महंगी खरीद के कारण इन खिलाडियों को रिलीज किया गया, उन्होंने कहा, यह डेयरडेविल्स प्रबंधन का फैसला है. कुछ मार्की खिलाडियों को बाहर करने के पीछे कारण नीलामी में बड़ी धनराशि के साथ जाना है. एडिलेड टेस्ट में दो अर्धशतक जडने वाले मुरली विजय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. उन्होंने केवल 207 रन बनाये और अब वह नीलामी के पूल में आ गये हैं.
पीटरसन के लिये फिर से किसी टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नहीं रहे. वह दुनिया भर के टी20 टूर्नामेंटों में फ्रीलांस क्रिकेटर के रुप में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस सबसे बड़ी चिंता है.
कार्तिक का विकेट के पीछे और विकेट के आगे प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मनोज तिवारी और केदार जाधव जैसे कुछ भारतीय खिलाडियों को टीम में बनाये रखा गया है लेकिन फ्रेंचाइजी ने बंगाल के कप्तान लक्ष्मीरतन शुक्ला को रिलीज करने का फैसला किया क्योंकि वह आलराउंडर की अपनी भूमिका में खरे नहीं उतर पाये थे.

Next Article

Exit mobile version