युवराज सिंह, पीटरसन और दिनेश कार्तिक को आईपीएल टीम से किया गया रिलीज

नयी दिल्ली : आइपीएलटीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह को टीम से बाहर कर दिया है. आज युवराज सिंह के साथ इस टीम का ट्रेडिंग विंडो समाप्त हो गया. आइपीएल-7 के दौरान युवराज सिंह 14 करोड़ रुपये में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी थे. गौरतलब है कि कैंसर से उबरने के बाद युवराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:50 AM

नयी दिल्ली : आइपीएलटीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह को टीम से बाहर कर दिया है. आज युवराज सिंह के साथ इस टीम का ट्रेडिंग विंडो समाप्त हो गया. आइपीएल-7 के दौरान युवराज सिंह 14 करोड़ रुपये में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

गौरतलब है कि कैंसर से उबरने के बाद युवराज सिंह का बल्ला उस तरह नहीं चल रहा है, जैसा पहले चलता था. यही वजह है कि उन्हें विश्वकप 2015 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया और अब उन्हें आइपीएलकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

ने भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. युवराज सिंह को टीम से रिलीज किये जाने पर रॉयल चैंलेजर्स की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. जिसके कारण ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि टीम युवराज को पूरी तरह नहीं छोड़ना चाहता है. उसका इरादा यह है कि युवराज को रिलीज कर दिया जाये, ताकि युवराज पर जो रुपये खर्च किये जा रहे थे, उनका उपयोग टीम किसी अन्य बड़े खिलाड़ी को खरीदने में करे और बाद में युवराज को भी कम कीमत पर वापस टीम में शामिल कर ले.

कल कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी आइपीएलकी टीम से बाहर किया गया.इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय बाहर हो गये हैं. डेयरडेविल्‍स ने पिछली बार के कप्तान और सबसे बड़े स्टार केविन पीटरसन तथा सबसे अधिक कीमत पर खरीदे गये दिनेश कार्तिक और टेस्ट विशेषज्ञ मुरली विजय को रिलीज करने का फैसला किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने इसकी पुष्टि की और इसके कारण भी बताये.

दुआ ने कहा, हां, हमने आइपीएल संचालन परिषद को रिलीज किये गये खिलाड़ियोंकी सूची सौंप दी है और मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय को रिलीज कर दिया है. हमने पिछले आइपीएल सत्र के केवल 11खिलाड़ियोंको रखा है.

Next Article

Exit mobile version