रणजी ट्रॉफी : जम्मू कश्मीर पर तमिलनाडु की बड़ी जीत,चमके श्रीनिवासन
डिंडीगुल : रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में 40 बार के चैंपियन मुंबई को हराकर सनसनी फैलाने वाले जम्मू कश्मीर को ग्रुप ए के दूसरे मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है. तमिलनाडु की टीम ने खेल के तीसरे दिन ही जम्मू-कश्मीर को 277 रन से हरा दिया. तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी पांच […]
डिंडीगुल : रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में 40 बार के चैंपियन मुंबई को हराकर सनसनी फैलाने वाले जम्मू कश्मीर को ग्रुप ए के दूसरे मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है. तमिलनाडु की टीम ने खेल के तीसरे दिन ही जम्मू-कश्मीर को 277 रन से हरा दिया.
तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 286 रन पर समाप्त घोषित की थी. इस तरह से जम्मू कश्मीर के सामने 409 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम यहां कोई चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर पायी और दूसरी पारी में केवल 44 ओवरों में 131 रन पर ढेर हो गयी.
मुंबई के खिलाफ 237 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया ही स्पिनरों की मददगार पिच पर डटकर खेल पाये. खजूरिया ने 60 रन बनाये जबकि इयानदेव सिंह (31) दूसरे अन्य बल्लेबाज थे जो थोडी देर तक टिक पाये.
तमिलनाडु की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर आर कौशिक श्रीनिवासन ने दस ओवरों 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. बायें हाथ के एक अन्य स्पिनर रानिल शाह ने नयी गेंद संभाली और 64 रन देकर तीन विकेट लिये.
इससे पहले सुबह तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 199 रन से आगे बढायी. अभिनव मुकुंद (137) और बाबा अपराजित (73) ने दूसरे विकेट के लिये 174 रन की साझेदारी की. तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 254 रन बनाये थे जिसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम 132 रन पर ढेर हो गयी थी. तमिलनाडु को इस जीत से छह अंक मिले.