गाबा में मार्श बंधु रचेंगे इतिहास

ब्रिस्बेन : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कल से दूसरा टेस्‍ट मैच शुरू होने वाली है. कंगारु टीम में मार्श बंधु (शॉन मार्श और उनका छोटा भाई मिशेल मार्श) मैदान पर इतिहास रचने की तैयारी में हैं. दोनों भाई भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कल जब गाबा में खेलने के लिये उतरेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 5:21 PM

ब्रिस्बेन : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कल से दूसरा टेस्‍ट मैच शुरू होने वाली है. कंगारु टीम में मार्श बंधु (शॉन मार्श और उनका छोटा भाई मिशेल मार्श) मैदान पर इतिहास रचने की तैयारी में हैं. दोनों भाई भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कल जब गाबा में खेलने के लिये उतरेंगे तो वे वॉ बंधुओं, स्टीव और मार्क के बाद एक टेस्ट टीम से खेलने वाले पहले दो भाई होंगे. वॉ बंधु आखिरी बाद 2002 में टेस्ट मैच में एक साथ खेले थे.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ज्योफ मार्श के बेटे शॉन और मिशेल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक ही टेस्ट मैच में खेलने वाले भाईयों की पांचवीं जोडी होगी. वॉ बंधुओं से पहले चैपल (इयान और ग्रेग) भी कई मैचों में एक साथ खेले थे. उनके अलावा ग्रेगरी (नेड और डेव) ने 1877 तथा चार्ल्स और एलेक बैनरमैन 1879 में साथ में टेस्ट मैच खेले थे. इससे पहले टीम की तरफ से पारी का आगाज करने वाले शान को माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 टेस्ट मैच खेलने वाले ज्योफ ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, उन्होंने कडी मेहनत की है और उनका सपना पूरा हो रहा है. शान का भाग्य ने कुछ साथ नहीं दिया और वह गलत समय पर चोटिल हो गया लेकिन अब उम्मीद है कि वह इस मौके का फायदा उठाएगा.
उन्होंने कहा, मिच भी कुद चोटों से परेशान रहा लेकिन वह ऐसी उम्र में है जबकि गेंदबाजी करते हुए कई तरह की चोटों से परेशान होना पड सकता है. मिशेल ने इस साल यूएई में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इससे ज्योफ भारत के लाला अमरनाथ और न्यूजीलैंड के वाल्टर हैडली जैसे टेस्ट क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गये जिनके दो बेटे टेस्ट मैचों में खेले.

Next Article

Exit mobile version