भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पर्याप्य सुरक्षा मुहैया करायी गई है : खेल मंत्री

नयी दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में आतंकियों के द्वारा कुछ लोगों को बंधक बनाये जाने की घटना के बाद सुरक्षा को लकर उपजे सवाल पर खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज आश्‍वासन दिया है कि टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं किया जाना चाहिए. सोनोवाल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 6:15 PM

नयी दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में आतंकियों के द्वारा कुछ लोगों को बंधक बनाये जाने की घटना के बाद सुरक्षा को लकर उपजे सवाल पर खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज आश्‍वासन दिया है कि टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं किया जाना चाहिए.

सोनोवाल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को ‘पर्याप्त’ सुरक्षा मुहैया करायी गई है. मंत्री से सिडनी बंधक संकट घटनाक्रम में खिलाडियों की सुरक्षा के बारे में उठी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए यह बात कही.

खेल मंत्री सोनोवाल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि खेल मंत्रालय ने इस बारे में विदेश मंत्रालय से सम्पर्क किया है और उन्हें आश्वस्त कराया गया है कि क्रिकेट टीम को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी गई है. उन्होंने कहा, ह्यह्य हमने विदेश मंत्रालय से बात की है और हमें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराये (भारतीय क्रिकेट टीम को) जाने के बारे में बताया गया. मंत्री ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और इसके बारे में कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
गौरतलब है कि पेशावर के सैन्य स्कूल में आतंकवादियों द्वारा सौ से अधिक बच्चों को मार देने की खबर है. इस घटना में लगभग 84 छात्र गंभीर रुप से घायल भी हैं. बताया जाता है कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने के बाद स्कूल इमारत के अंदर कम से कम एक आतंकवादी ने अपने को उडा लिया और दो से तीन हमलावर मारे गए. पांच से छह आतंकी अभी भी परिसर में मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version