मुरली विजय ने जड़ा टेस्ट कैरियर का पांचवां सेंचुरी, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथा

मुरली विजय नाम है भारतीय क्रिकेट के 30 वर्षीय उस खिलाड़ी का, जो तमिलनाडु से आते हैं. मुरली विजय भारत की ओर से ओपनर बैट्समैन की हैसियत से खेलते हैं. आज मुरली विजय ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ा. यह शतक मुरली विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:52 AM

मुरली विजय नाम है भारतीय क्रिकेट के 30 वर्षीय उस खिलाड़ी का, जो तमिलनाडु से आते हैं. मुरली विजय भारत की ओर से ओपनर बैट्समैन की हैसियत से खेलते हैं. आज मुरली विजय ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ा.

यह शतक मुरली विजय के टेस्ट कैरियर का पांचवां शतक है. मुरली ने टेस्ट मैचों में अबतक आठ अर्धशतक बनाये हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुरली ने अबतक जो पांच टेस्ट शतक जड़े हैं, उसमें से चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये गये हैं और मात्र एक शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है.

मुरली विजय ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत छह नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. जबकि वन डे क्रिकेट में मुरली विजय का पदार्पण वर्ष 2010 में 27 फरवरी को हुआ था, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेला था. मुरली विजय को टेस्ट मैच में खेलने का मौका तब मिला था, जब गौतम गंभीर पर एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था.

मुरली विजय के बारे में कहा जाता है कि वे बैक और फ्रंट बुक दोनों पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हैं. मुरली ने अबतक 28 टेस्ट मैच खेले हैं और पांच शतक और आठ अर्धशतक बनाये हैं.मुरली विजय का जन्म एक अप्रैल 1984 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. उनका निकनेम विज्जी है.

Next Article

Exit mobile version