ICC rankings : वन डे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने को तैयार भारत

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. वहां भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलने वाली है. जहां तक बात आईसीसी रैंकिंग की है, तो भारत भले ही टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे हो लेकिन वनडे में मौजूदा विश्व कप विजेता टीम एकदिवसीय तालिका में शीर्ष पर काबिज कंगारु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 5:23 PM

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. वहां भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलने वाली है. जहां तक बात आईसीसी रैंकिंग की है, तो भारत भले ही टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे हो लेकिन वनडे में मौजूदा विश्व कप विजेता टीम एकदिवसीय तालिका में शीर्ष पर काबिज कंगारु टीम से केवल 0.2 अंक पीछे है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के समान 117 अंक हैं तथा अगले महीने 18 जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में इन दोनों टीमों के भाग लेने के बाद ही इसमें अंतर आ पायेगा.

दक्षिण अफ्रीका 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. उसके बाद श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नंबर आता है. बल्लेबाजी तालिका में विराट कोहली पहले की तरह दूसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. शिखर धवन हालांकि पांचवें स्थान पर खिसक गये है जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गये हैं.

गेंदबाजी तालिका में भारत के भुवनेश्वर कुमार शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं. टखने की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाले भुवनेश्वर अभी आठवें स्थान पर हैं.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के जो रुट और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने इन दोनों टीमों के बीच सात मैचों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

रुट ने श्रृंखला में 367 रन बनाये जिससे उन्हें 14 पायदान का फायदा हुआ। इससे वह बल्लेबाजी तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं. श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी 11वें स्थान पर हैं.गेंदबाजी सूची में सेनानायके ने 18 स्थान की छलांग लगायी है और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version