रणजी ट्रॉफी : झारखंड ने असम के साथ ड्रॉ खेला, तीन अंक हासिल किये

गुवाहाटी : रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में आज झारखंड और असम के बीच मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ. झारखंड ने किसी तरह का जोखिम उठाने के बजाय असम के खिलाफ क्रिकेट मैच ड्रॉ करवाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक अपने नाम पर लिखवाये. असम ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:32 PM

गुवाहाटी : रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में आज झारखंड और असम के बीच मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ. झारखंड ने किसी तरह का जोखिम उठाने के बजाय असम के खिलाफ क्रिकेट मैच ड्रॉ करवाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक अपने नाम पर लिखवाये.

असम ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 157 रन से आगे बढायी. इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाये और आखिर में कप्तान धीरज जाधव ने नौ विकेट पर 235 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी. झारखंड को इस तरह से जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसने धीमी शुरुआत की और 17वें ओवर तक उसके चोटी के चार विकेट पवेलियन लौट गये. तब स्कोर 32 रन था. ऐसे समय में कप्तान सौरभ तिवारी (नाबाद 28) और कौशल सिंह (नाबाद 24) ने सतर्कता से बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराया.

जब दोनों टीमों के कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हुए तब झारखंड ने चार विकेट पर 78 रन बनाये थे. असम की तरफ से कृष्णा दास ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये. असम ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में झारखंड 217 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहा था.

Next Article

Exit mobile version