14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिसबेन टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, भारत के 408 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाये 221/4

ब्रिसबेन : ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन आज स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिये हैं. खेल की समाप्ति तक मैदान पर स्टीवन स्मिथ 65 और मिशेल मार्श सात बनाकर खेल रहे थे. इससे पहलेआज भारत ने अपने कल के स्कोर 311 से आगे खेलना शुरू किया और भारतीय […]

ब्रिसबेन : ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन आज स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिये हैं. खेल की समाप्ति तक मैदान पर स्टीवन स्मिथ 65 और मिशेल मार्श सात बनाकर खेल रहे थे. इससे पहलेआज भारत ने अपने कल के स्कोर 311 से आगे खेलना शुरू किया और भारतीय पारी 408 रन पर सिमट गयी.

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 311 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आखिरी छह विकेट 97 रन पर गंवा दिये. भारतीय टीम 109 . 4 ओवर में 408 रन पर आउट हो गयी. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जोश हेजलवुड ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 52 ओवर में चार विकेट 221 रन पर गंवा दिये.

दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म करना पड़ा. मेजबान टीम अभी भी 187 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है. कप्तान स्टीवन स्मिथ 88 गेंद में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. वहीं दूसरे छोर पर मिशेल मार्श ने सात रन बना लिये हैं .

इससे पहले क्रिस रोजर्स ने 79 गेंद में 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाये. उन्होंने यादव की गेंद पर विकेट के पीछे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमाया. एडीलेड टेस्ट में नाकाम रहने के बाद रोजर्स पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था. उन्होंने डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज किया. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले वार्नर ने 28 गेंद में छह चौकों की मदद से 29 रन बनाये.

नयी गेंद से ईशांत शर्मा और वरुण आरोन को विकेट नहीं मिले. वार्नर काफी आक्रामक खेल रहे थे लिहाजा सातवें ही ओवर में यादव को बदलाव के तौर पर लाना पड़ा. दो साल बाद पहला टेस्ट खेल रहे यादव ने न सिर्फ मैच की सबसे तेज गेंद फेंकी बल्कि खतरनाक दिख रहे वार्नर को भी आउट किया. वार्नर पूल शाट खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में आर अश्विन को कैच दे बैठे.

इसके बाद शेन वाटसन क्रीज पर आये जिन्होंने 29 गेंद में 25 रन बनाये. उन्होंने रोजर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े. दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे जिसे देखकर धौनी ने 18वें ओवर में स्पिन आक्रमण आजमाया.

अश्विन ने दूसरे ही ओवर में विकेट लिया. उन्होंने वाटसन को मिडऑन पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया. रोजर्स ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक 21वें ओवर में पूरा किया और आस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हो गये. उन्होंने स्मिथ के साथ 23 रन जोड़े लेकिन चाय से ठीक पहले अपना विकेट गंवा बैठे. यादव ने 47वंे ओवर में शान मार्श को अपना तीसरा शिकार बनाया जो 32 रन बनाकर अश्विन को कैच देकर आउट हुए.

यादव ने 13 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अश्विन को एक विकेट मिला. भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला जबकि उन्होंने नौ ओवर में 47 रन दे डाले. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेजलवुड के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 408 रन पर आउट कर दिया. हेजलवुड ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये जिनमें से तीन आज सुबह के सत्र में मिले. भारत ने आखिरी छह विकेट 97 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 109 . 4 ओवर में आउट हो गयी.

पहले दिन कल सात ओवर कम फेंके जाने के बावजूद आज खेल निर्धारित समय पर ही शुरू हुआ. अजिंक्य रहाणे (132 गेंद में आठ चौकों की मदद से 81 रन ) और रोहित शर्मा ( 55 गेंद में 32 रन ) ने आगे खेलना शुरू किया. मिशेल मार्श को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज मैदान पर थे और सुबह के सत्र में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. हेजलवुड ने उम्दा लाइन और लैंथ से गेंदबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. उसने सुबह तीनों विकेट आउटस्विंगर्स पर हासिल किये.

सबसे पहले उसने तीसरे ही ओवर में रहाणे को आउट किया जिनका कैच विकेट के पीछे ब्राड हाडिन ने लपका. रहाणे के जाने के बाद कप्तान धौनी क्रीज पर आये. धौनी ने 53 गेंद में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाये. वाटसन ने 92वें ओवर में रोहित को आउट किया. बाहर जाती गेंद से छेड़खानी के प्रयास में वह दूसरी स्लिप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को कैच दे बैठे.

अश्विन ने धौनी के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े. दोनों ने 50 रन की साझेदारी 54 गेंद में पूरी की. भारत के 350 रन 96वें ओवर में पूरे हुए. हेजलवुड ने इस साझेदारी को तोड़ा जब अश्विन पहली स्लिप में वाटसन को कैच देकर लौटे.दो ओवर बाद हेजलवुड ने धौनी को विकेट के पीछे हैडिन के हाथों लपकवाया. भारत के 400 रन 107वें ओवर में पूरे हुए. नाथन लियोन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें