माइकल क्लॉर्क की उपस्थिति में भी स्टीवन स्मिथ बने रहें कप्तान : इयान चैपल

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क के सफल ऑपरेशन के बाद यह संभव है कि जल्दी ही वे टीम में वापसी करेंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी भी होती है, तो भी कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की अगुवाई जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:14 AM

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क के सफल ऑपरेशन के बाद यह संभव है कि जल्दी ही वे टीम में वापसी करेंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी भी होती है, तो भी कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की अगुवाई जारी रखनी चाहिए.

स्मिथ को कई विशेषज्ञों ने स्वाभाविक कप्तान बताया है और क्लार्क के हटने के बाद वह चयनकर्ताओं की सर्वसम्मत पसंद थे. चैपल का भी मानना है कि स्मिथ को अच्छी तरह पता है कि उनका काम क्या है.

चैपल ने चैनल नाइन से कहा, माइकल क्लार्क को संभवत: कैरेबियाई दौरे पर जाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. वह (स्मिथ) कुछ समय तक कप्तान बना रह सकता है. उन्होंने कहा, और अगर वह ठीक काम करता है तो मुझे नहीं लगता कि माइकल को दोबारा यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. मुझे लगता है कि यह पद उसे ही रखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version