ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है हमेशा भारी
ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर 221 रन बना लिये हैं. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शानदार 408 रन बनाये. भारतीय पारी में सबसे बड़ा योगदान मुरली विजय का […]
ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर 221 रन बना लिये हैं. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शानदार 408 रन बनाये.
भारतीय पारी में सबसे बड़ा योगदान मुरली विजय का रहा है. विजय ने शानदार 144 रनों की पारी खेली. अभी पूरे तीन दिनों का खेल बचा हुआ है्. दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन किये जा रहे हैं, लेकिन जीत किसकी होगी या मैच ड्रॉ होता है यह अभी से कह पाना मुश्किल है. बहरहाल ब्रिसबेन मैदान में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो मैच मेजबान टीम के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है.
* ब्रिसबेन में अब तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले गये हैं
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में अब तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले गये हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम, टीम इंडिया पर भारी रही है. पांच टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खाते में चार मैच आयी है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस मैदान पर बहुत की खराब रहा है. उसे हमेशा से हार का मुंह देखना पड़ा है. इस तरह से टीम इंडिया का ब्रिसबेन के मैदान पर पहली जीत का इंतजार है. टीम इंडिया के लिए संकट मोचन और शुभ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अगर इस मैदान पर जीत दर्ज करते हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.
* 1947 में खेला गया था पहला टेस्ट
ब्रिसबेन मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का अगर इतिहास की बात की जाए तो यहां सबसे पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था. 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम पर बड़ी जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 226 रन से जीत लिया था.
* अब तक खेले गये टेस्ट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
पहला टेस्ट – (28 नवंबर से 4 दिसंबर 1947), ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच पारी और 226 रनों से जीता था
दूसरा टेस्ट – (19-24 जनवरी 1968), ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 39 रनों से जीता
तीसरा टेस्ट – (2-6 दिसंबर 1977), ऑस्ट्रेलिया ने 16 रनों से यह टेस्ट मैच जीत लिया था
चौथा टेस्ट – (29 नवंबर से 2 दिसंबर 1991), ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था.
पांचवां टेस्ट – (4 दिसंबर से 8 दिसंबर 2003), यह पहला टेस्ट मैच है जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दी और मैच बचाने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था