श्रीलंका-विंडीज मैच पर बारिश का कहर
।।अब आज होगा मैच।। पोर्ट आफ स्पेन: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का महत्वपूर्ण लीग मैच आज यहां बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया. श्रीलंका ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में जब तीन विकेट पर 60 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी. इसके […]
।।अब आज होगा मैच।।
पोर्ट आफ स्पेन: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का महत्वपूर्ण लीग मैच आज यहां बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया.
श्रीलंका ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में जब तीन विकेट पर 60 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी. इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया. अब यह मैच सोमवार को यहीं से आगे खेला जाएगा.
स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद डेढ़ बजे बारिश थमी लेकिन मैदान को खेलने लायक तैयार करने में कम से कम दो घंटे का समय लगता इसलिए अंपायरों ने बचा हुआ खेल सोमवार को करवाने का फैसला किया. श्रीलंका अब तीन विकेट पर 60 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाएगा. पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (नाबाद 11) और लाहिरु तिरिमाने (नाबाद 13) क्रीज पर थे.
केमार रोच ने श्रीलंका को शुरु में ही करारे झटके दिये जिससे श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 29 रन हो गया. रोच ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये. जैसन होल्डर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया है. डेरेन सैमी ने अपने चार ओवर में केवल चार रन दिये हैं.
भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज उपुल थरांगा और माहेला जयवर्धने लगातार गेंदों पर आउट हुए जिससे श्रीलंका बैकफुट चला गया. इन दोनों ने सात . सात रन बनाये. जयवर्धने और थरांगा दोनों ने रोच पर चौके जड़कर विश्वसनीय शुरुआत की थी. थरांगा को पांच रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये.