ब्रिसबेन : आज ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 505 रन पर समाप्त हो गयी, उसके बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट पर 71 रन बनाये हैं और अभी भी वह ऑस्ट्रेलिया से 26 रन पीछे है. स्टीवन स्मिथ के लगातार दूसरे शतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत पर पहली पारी में 97 रन की बढ़त बना ली.
स्मिथ बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले नौवें आस्ट्रेलियाई बन गए. मेजबान टीम ने छह विकेट 247 रन पर गंवाने के बाद पहली पारी में 505 रन बनाये. स्मिथ ने 133 रन बनाये जबकि जानसन ने 93 गेंद में 88 रन और मिशेल स्टार्क ने 52 रन का योगदान दिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत 26 रन से पीछे था. शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने एक विकेट पर 71 रन बना लिये थे.
भारत के लिये तीसरा दिन निराशाजनक रहा जब ऑस्ट्रेलिया के आखिरी चार बल्लेबाजों ने 258 रन जोड़े. अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन जोड़कर मिशेल मार्श का विकेट गंवा दिया. ईशांत शर्मा ने मिशेल मार्श ( 11 ) को बोल्ड किया जबकि दूसरा छोर स्मिथ ने संभाल रखा था. ब्रैड हैडिन ( 6 ) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. एरोन ने उन्हें शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपकवाया.
इसके बाद स्मिथ और जानसन ने मोर्चा संभाला. जानसन ने ईशांत और एरोन की 19 गेंदों में 37 रन बनाये. इसके अलावा यादव की भी 18 गेंदों पर 18 रन बनाये. सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी सिर्फ 43 गेंद में पूरी हो गयी. ऑस्ट्रेलिया के 300 रन 69वें ओवर में पूरे हुए जब जानसन ने यादव की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़ें.
स्मिथ ने पारी के 73वें ओवर में अपना छठा टेस्ट शतक 147 गेंद में पूरा किया. दो ओवर बाद 100 रन की साझेदारी सिर्फ 82 गेंद में पूरी हुई. लंच के बाद स्मिथ और जानसन ने खेलना शुरू किया. भारत ने जल्दी ही दूसरी नयी गेंद ली लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं मिला. स्मिथ और जानसन ने इस मैदान पर सातवें विकेट के लिये सबसे बडी साझेदारी कर ली. उन्होंने 26 ओवर में 148 रन जोड़े.
यह साझेदारी 88वें ओवर में ईशांत ने तोड़ी जब जानसन ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमा दिया. जानसन ने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. इसी ओवर में स्मिथ श्रृंखला में पहली बार विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 191 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये.
आस्ट्रेलिया के 400 रन 89वें ओवर में बने. स्टार्क और नाथन लियोन ( 23 ) ने नौवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े. स्टार्क ने 57 गेंद में छह चौकों की मदद से 51 रन बनाये. भारत के लिए उमेश यादव ने 101 रन देकर तीन और वरुण एरोन ने 145 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं ईशांत ने 117 रन देकर तीन विकेट लिये.
यादव ने 91वें ओवर में स्टार्क का रिटर्न कैच छोडा जब वह 17 रन पर खेल रहे थे. इसके अलावा मिडआन पर रोहित शर्मा ने भी लियोन का कैच टपकाया. स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 51 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 500 रन तक पहुंचाया. इससे पहले स्मिथ बतौर कप्तान पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के नौवें कप्तान हो गये. उनसे पहले बिली मर्डोक ( 1880 ), हैरी ट्राट ( 1896 ), मोंटी नोबल ( 1903 ), क्लेम हिल ( 1910 ), वार्विक आर्मस्ट्रांग ( 1920 ), लिंडसे हैसेट ( 1949 ), ग्रेग चैपल ( 1975 ) और ग्राहम यालोप ( 1978 ) यह कमाल कर चुके हैं.
चाय के बाद अश्विन ने स्टार्क को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया. अश्विन ने 128 रन देकर दो विकेट लिये. भारतीय टीम जब दोबारा बल्लेबाजी के लिए आयी तो पहली पारी के शतकवीर मुरली विजय ( 27 ) को स्टार्क ने आउट कर दिया. विजय ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उसे बडे स्कोर में नहीं बदल सके. धवन और पुजारा ने आखिरी कुछ ओवर संभलकर खेले.
पहली पारी में शतक जड़ने वाले मुरली विजय दूसरी पारी में मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गये. कल मैच का चौथा दिन है और भारतीय टीम यह कोशिश करेगी कि वह पूरा दिन खेले और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा टारगेट दे. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहेगी, तो वह ब्रिसबेन के ग्राउंड पर इतिहास रचने की ओर अग्रसर हो सकती है. इससे पहले आज ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी 505 रन पर समाप्त हो गयी.