26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी खिलाड़ियों के व्यवहार का असर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर भी : शहरयार खान

कराची : चैंपियंस लीग हॉकी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जिस तरह का आचरण दिखाया, उसका असर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर भी पड़ सकता है. यह कहना है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान का. उन्होंने कहा कि जबकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और राजनयिक संबंध लगातार तनावपूर्ण बने रहते […]

कराची : चैंपियंस लीग हॉकी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जिस तरह का आचरण दिखाया, उसका असर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर भी पड़ सकता है. यह कहना है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान का.

उन्होंने कहा कि जबकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और राजनयिक संबंध लगातार तनावपूर्ण बने रहते हैं, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी हाकी टूर्नामेंट की घटना के बाद भारतीय मीडिया और अवाम ने भी पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक धारणा बना ली है.

उन्होंने जियो सुपर चैनल से कहा , इसका विपरीत असर हो सकता है. इससे हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का न्यौता मिलने के मौके पर भी असर पड़ सकता है. पाकिस्तानी खिलाडियों ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद दर्शकों की ओर अश्लील इशारे किये थे.

खान ने कहा कि सबसे कठिन हालात में भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संबंध अच्छे बने रहे हैं. उन्होंने कहा , जो कुछ हुआ उसके नकारात्मक असर हुए हैं लेकिन अभी तक भारतीय बोर्ड के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें