12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे टेस्‍ट में भी भारत को मिली करारी हार, ऑस्‍ट्रेलिया ने श्रृंखला में बढ़त बनायी

ब्रिसबेन :ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया. आज भारतीय पारी अपनी दूसरी इनिंग में मात्र 224 रन ही बना पायी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 128 रन का टारगेट दिया. शुरुआत में यह टारगेट काफी आसान प्रतीत हो रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने […]

ब्रिसबेन :ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया. आज भारतीय पारी अपनी दूसरी इनिंग में मात्र 224 रन ही बना पायी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 128 रन का टारगेट दिया. शुरुआत में यह टारगेट काफी आसान प्रतीत हो रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट चटका दिये.

लेकिन टारगेट काफी छोटा होने के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया को टक्कर नहीं दे पाया और भारत चार विकेट से पराजित हो गया.अब ऑस्ट्रेलिया इस श्रृंखला में भारत से 2-0 से आगे हो गया है. ब्रिसबेन के ग्राउंड पर 25 साल से ऑस्ट्रेलिया को कोई टीम शिकस्त नहीं दे पायी है और आज भी यह रिकॉर्ड नहीं टूटा.

ऑस्टेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पारी 224 रन पर सिमट गई है.भारत ने 127 रनों की बढ़त बनाई है.कल के एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आज नौ विकेट 153 रन जोड़ने के बाद गंवा दिए.

पारी को संभाल रहे शिखर धवन को लयोन ने 81 रन के निजी स्कोर पर आउट किया वहीं वरूण अरॉन भी लयोन का शिकार बने.सातवें विकेट के रूप में पुजारा का विकेट गिरा. उन्हें 43 रन पर लयोंन ने अपना शिकार बनाया.छठा विकेट आश्‍विन का गिरा. वे स्टार्स की गेंद पर हैडिन को कैच दे बैठे. कप्तान धौनी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

इससे पहले शुक्रवार को स्टीवन स्मिथ के लगातार दूसरे शतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत पर पहली पारी में 97 रन की बढ़त बनायी. स्मिथ बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में शतक जमानेवाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बन गये. मेजबान टीम ने छह विकेट 247 रन पर गंवाने के बाद पहली पारी में 505 रन बनाये. स्मिथ ने 133 रन बनाये, जबकि जॉनसन ने 93 गेंद में 88 रन और मिचेल स्टार्क ने 52 रन का योगदान दिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत 26 रन से पीछे था. शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बना कर खेल रहे थे. भारत ने एक विकेट पर 71 रन बना लिये थे.

भारत के लिए तीसरा दिन निराशाजनक रहा, जब ऑस्ट्रेलिया के आखिरी चार बल्लेबाजों ने 258 रन जोड़े. अपने गुरूवार के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन जोड़ कर मिचेल मार्श का विकेट गंवा दिया. इशांत शर्मा ने मिचेल मार्श (11) को बोल्ड किया, जबकि दूसरा छोर स्मिथ ने संभाल रखा था. ब्रैड हैडिन (06) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. एरॉन ने उन्हें शॉर्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपकवाया.

इसके बाद स्मिथ और जॉनसन ने मोरचा संभाला. जॉनसन ने इशांत और एरॉन को 19 गेंद में 37 रन जड़ डाले. इसके अलावा यादव की भी 18 गेंदों पर 18 रन बनाये. सातवें विकेट के लिए 50 रन की साङोदारी सिर्फ 43 गेंद में पूरी हो गयी. ऑस्ट्रेलिया के 300 रन 69वें ओवर में पूरे हुए जब जॉनसन ने यादव की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े.

स्मिथ ने पारी के 73वें ओवर में अपना छठा टेस्ट शतक 147 गेंद में पूरा किया. दो ओवर बाद 100 रन की साङोदारी सिर्फ 82 गेंद में पूरी हुई. लंच के बाद स्मिथ और जॉनसन ने खेलना शुरू किया. भारत ने जल्दी ही दूसरी नयी गेंद ली, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं मिला. स्मिथ और जॉनसन ने इस मैदान पर सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साङोदारी कर ली. उन्होंने 26 ओवर में 148 रन जोड़े.

यह साझेदारी 88वें ओवर में इशांत ने तोड़ी, जब जॉनसन ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमा दिया. जॉनसन ने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. इसी ओवर में स्मिथ सीरीज में पहली बार विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 191 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये. ऑस्ट्रेलिया के 400 रन 89वें ओवर में बने. स्टार्क और नाथन लायन (23) ने नौवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े. स्टार्क ने 57 गेंद में छह चौकों की मदद से 51 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें