लय में लौटी टीम इंडिया, श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई
पोर्ट ऑफ स्पेन : हार का स्वाद ले रही टीम इंडिया ने श्रीलंका पर विजय हासिल की है. पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रही ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली. मंगलवार रात खेले गए करो या मरो के […]
पोर्ट ऑफ स्पेन : हार का स्वाद ले रही टीम इंडिया ने श्रीलंका पर विजय हासिल की है. पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रही ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली. मंगलवार रात खेले गए करो या मरो के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और महज आठ रन देकर चार विकेट झटके. भारत ने इस जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया.
ग्रुप स्टेज में भारत 10 अंकों के साथ टॉप पर रहा. वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज के नौ-नौ अंक रहे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई.मेजबान वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इंडिया और श्रीलंका के बीचफाइनल मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा. इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका से बदला भी ले लिया है. श्रीलंका ने पहले मैच में भारत को हरा दिया था.
इससे पहले, 178 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम महज 96 रन पर ऑलआउट हो गई.भारत ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे. रोहित ने सबसे अधिक (48 नाबाद) रन बनाए.इसके बाद बारिश की वजह से श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 26 ओवर में 178 रन का लक्ष्य मिला. भुवनेश्वर के अलावा इशांत शर्मा और रविन्द्र जडेजा ने 17-17 रन देकर दो-दो विकेट लिए. उमेश यादव और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला.