विश्व कप के बाद के वनडे से संन्यास लेंगे ”बूम-बूम” शाहिद अफरीदी

कराची: पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने की कवायद के तहत आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. अफरीदी ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हमेशा वनडे से आत्मसम्मान के साथ शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेना चाहता था और मुङो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:48 PM

कराची: पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने की कवायद के तहत आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

अफरीदी ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हमेशा वनडे से आत्मसम्मान के साथ शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेना चाहता था और मुङो लगता है कि अब यह सर्वश्रेष्ठ समय है कि टी20 मैचों पर ध्यान लगाया जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझमें सही समय पर फैसला लेने की हिम्मत है.
क्योंकि अतीत में मैंने देखा है कि मुझसे भी बडे खिलाडी यह फैसला नहीं कर पाए कि संन्यास लेने का सही समय क्या है.’’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि 50 ओवर के विश्व कप के बाद वह अपना पूरा ध्यान 2016 टी20 विश्व कप पर लगाएंगे जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप भारत में है और यह मेरी इच्छा है कि हमारी टीम वहां खिताब जीते. विश्व कप के बाद मैं काफी टी20 क्रिकेट खेलूंगा और 2016 प्रतियोगिता के लिए मजबूत टीम बनाने की कोशिश करुंगा.’’

Next Article

Exit mobile version