दुबई: आइसीसी ने वर्ष 2015 में होने वाले विश्व कप के लिए एक बार फिर से भारत के दिग्गज क्रिकेटर और विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट का एंबेसडर नियुक्त किया है.इससे पहले भारत, बांगलादेश और श्रीलंका में हुए पिछले विश्व कप 2011 के लिए भीआइसीसीने तेदुलकर को ही एंबेस्डर बनाया था. फर्कबस इतना था कि उस वक्त सचिर बतौर प्लेयर इस काम को कर रहे थे और अबकी बार वे पूर्वखिलाड़ी के तौर पर इस भूमिका को निभाएंगे.
Advertisement
सचिन तेंदुलकर को बनाया गया विश्व कप 2015 का ब्रांड एंबेसडर
दुबई: आइसीसी ने वर्ष 2015 में होने वाले विश्व कप के लिए एक बार फिर से भारत के दिग्गज क्रिकेटर और विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट का एंबेसडर नियुक्त किया है.इससे पहले भारत, बांगलादेश और श्रीलंका में हुए पिछले विश्व कप 2011 के लिए भीआइसीसीने तेदुलकर को ही […]
आइसीसी ने अपने बयान में कहा ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सचिन तेंदुलकर को आज विश्व कप 2015 का एंबेसडर घोषित कर दिया है. यह लगातार दूसरी बार है जबकि भारतीय स्टार को आइसीसी के इस सर्वोच्च टूर्नामेंट का दूत नियुक्त किया गया है. इससे पहले 2011 में भी उन्होंने यह भूमिका निभायी थी.’
एंबेसडर की अपनी भूमिका में तेंदुलकर टूर्नामेंट की प्रोफाइल बढ़ाने के लिये आइसीसी के विभिन्न पहल को समर्थन देंगे. आइसीसी विश्व कप दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन है जो 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाएगा.
तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने के बाद पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपने 24 साल के करियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाये जिसमें 100 शतक भी शामिल हैं.
तेंदुलकर ने छह विश्व कप में हिस्सा लिया और 2011 में पहली बार विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा बने. विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है. उन्होंने 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाये हैं.उन्हें आइसीसी विश्व कप 2003 में 673 रन बनाने के लिये टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. भारत उस टूर्नामेंट में उप विजेता रहा था.
तेंदुलकर ने कहा ‘लगातार दूसरी बार आइसीसी क्रिकेट विश्व कप का एंबेसडर नियुक्त किये जाने से मैं प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पिछले छह टूर्नामेंट में खेलने के बाद आगामी विश्व कप अलग तरह का अनुभव होगा क्योंकि मैं बाहर से इसको देखूंगा. इसकी तुलना 1987 के विश्व कप से की जा सकती है जिसमें बाल ब्वाय था और प्रत्येक गेंद का पूरा आनंद लेता था.’
उन्होंने कहा ‘प्रत्येक टूर्नामेंट के साथ विश्व कप को लेकर उत्साह बढता जा रहा है और इस साल के मेजबान देश आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपनी खेल संस्कृति, क्रिकेट की शानदार सुविधाओं और जानकार दर्शकों के लिये जाने जाते हैं. विश्व कप ट्राफी उठाना प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का सपना होता है और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी और टीमें हिस्सा लेती हैं.’
तेंदुलकर ने कहा ‘चैंपियन टीम का विश्व कप उठाते हुए तस्वीर विश्व भर के कई युवाओं को प्रेरित करती है और उन्हें अपने सपने का सच करने के लिये प्रेरणा देती है. ऐसा सपना जो मैं 2011 की विश्व चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा बनकर 22 साल बाद पूरा कर पाया’ आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि तेंदुलकर इस टूर्नामेंट के लिये परफेक्ट एंबेसडर हैं.
उन्होंने कहा ‘आईसीसी को खुशी है कि उसके सबसे बड़े और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये सचिन फिर से एंबेसडर बने हैं. सचिन अपने दमखम, दृढ़ता, प्रतिभा, व्यक्तित्व और प्रतिबद्धता से न केवल क्रिकेटरों बल्कि सभी खिलाडियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement