बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं भुवी

मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला में बने रहने के लिए और सीरिज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए तीसरे मैच को लेकर काफी योजनाएं बना रहीं हैं. ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:14 AM

मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला में बने रहने के लिए और सीरिज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए तीसरे मैच को लेकर काफी योजनाएं बना रहीं हैं. ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह अच्छी खबर है कि भुवनेश्वर कुमार संभवत: इस मैच के लिए फिट हो जायें. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने आज यहां एमसीजी के नेट्स पर बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की.

अभ्यास मैचों के दौरान भुवनेश्वर कुमार के टखने में चोट लग गयी थी जिसके कारण वह पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और धवल कुलकर्णी को उनके बैक अप के तौर पर बुलाया गया था. भारत को एडिलेड और ब्रिसबेन दोनों में भुवनेश्वर की कमी खेली और टीम ने ये दोनों मैच गंवा दिये.

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर का प्रथम श्रेणी मंे बल्लेबाजी औसत भी 29 . 21 है और आज नेट पर उनके बल्लेबाजी करने से एमसीजी में 26 दिसंबर से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद बढ़ गयी है.

ब्रिसबेन मैच के बाद भी भुवनेश्वर ने नेट पर गेंदबाजी की थी लेकिन उनके टखने पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने नेट पर गेंदबाजी के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण से भी बात की थी.भुवनेश्वर ने हालांकि आज गेंदबाजी नहीं की क्योंकि भारत के नेट सत्र के दौरान बारिश आ गयी थी. उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला अगले कुछ दिनों में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version