मेलबर्न : भारत के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यानी बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स शतक जड़ना चाहते हैं.
इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में समान 55 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच चार विकेट से जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनायी थी.
रोजर्स ने कहा, दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलना आपका सपना होता है. उम्मीद है कि मैं बड़ा स्कोर बनाऊंगा क्योंकि मुझे यहां खेलना पसंद है. मैंने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा था और यदि मैं फिर से ऐसा करता हूं तो अच्छा रहेगा. पिछले साल इसी स्थान पर रोजर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 61 और दूसरी पारी में शतक जडा था. उनकी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने यह मैच आठ विकेट से जीता था.
पिछले सप्ताह गाबा में उन्होंने अपनी दोनों पारियों में समान दस दस चौके लगाये थे. उन्होंने अपनी 55 रन की दूसरी पारी में केवल 57 गेंदों का सामना किया था. आस्ट्रेलिया ने 128 रन का पीछा करते हुए छह विकेट गंवाये लेकिन रोजर्स ने कहा कि टीम का आक्रामक रवैया सोची समझी रणनीति का हिस्सा था.
उन्होंने कहा, इस तरह के छोटे लक्ष्य थोड़ा मुश्किल होते है. मेरा मानना है आपको इन्हें जल्द से जल्द हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए.