Loading election data...

डेविड वार्नर और शेन वाटसन बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फिट

मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने खुद को फिट करार दिया है जबकि शेन वाटसन की चोट भी ठीक है और इन दोनों ने शुक्रवार को शुरू होने वाले टेस्ट से पूर्व आज ट्रेनिंग सत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 2:43 PM
मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने खुद को फिट करार दिया है जबकि शेन वाटसन की चोट भी ठीक है और इन दोनों ने शुक्रवार को शुरू होने वाले टेस्ट से पूर्व आज ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया.
वार्नर को ब्रिसबेन के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान गेंद लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि यह मैच चार विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 0-2 की बढ़त बना ली है.
वार्नर ने कहा, शुरू में थोड़ी सूजन थी लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और खेलने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा, मैं स्पिनरों के खिलाफ खेला जिससे कि देख सकूं कि क्या मैं गेंद को उतने कड़े तरीके से हिट कर पा रहा हूं या नहीं जितने कड़े तरीके से हिट करना चाहता हूं. थोडी सूजन है. लेकिन यह मेरे लिए दर्द से निपटना और डटे रहने का मामला है.

मैं इसे सहन करूंगा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मंे खेलने उतरूंगा. युवा जो बर्न्स को तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है और वह अंतिम एकादश में मिशेल मार्श की जगह लेंगे.हालांकि वार्नर के लिए किसी विकल्प की घोषणा नहीं की गयी थी और उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद शुरु से ही थी.

दूसरी तरफ मिशेल स्टार्क और वाटसन को कल नेट अभ्यास के दौरान चोट लगी. वाटसन को तो हेलमेट में बाउंसर लगी जिसके बाद वह जमीन पर बैठ गये थे.

Next Article

Exit mobile version