Loading election data...

आखिर किस मुद्दे को लेकर विराट कोहली और शिखर धवन भिड़े ड्रेसिंग रूम में?

मुंबई : इन दिनों भारतीय क्रिकेट के लिए सही समय नहीं चल रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्‍ट मैच हार कर अपनी स्थिति कमजोर कर ली है. दो हार के बाद भारतीय क्रिकेटरों की कमियों की चर्चा होने लगी है, जैसा की हमेशा से होते आया है. दूसरे टेस्‍ट मैच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 3:50 PM

मुंबई : इन दिनों भारतीय क्रिकेट के लिए सही समय नहीं चल रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्‍ट मैच हार कर अपनी स्थिति कमजोर कर ली है. दो हार के बाद भारतीय क्रिकेटरों की कमियों की चर्चा होने लगी है, जैसा की हमेशा से होते आया है.

दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत चौथे दिन में ही हार गया था. इस मैच में कप्‍तानी महेंद्र सिंह धौनी कर रहे थे. उन्‍होंने हार के बाद एक बड़ा खुलासा किया था कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्‍छा नहीं चल रहा है. उन्‍होंने इशारा किया कि क्रिकेटरों के बीच दूरियां बढ़ रही है.
धौनी के इस बड़े खुलासे के बाद दूसरे ही दिन खबर आती है कि विराट कोहली और शिखर धवन किसी बात को लेकर एक दूसरे से भीड़ गये. दरअसल दूसरे टेस्‍ट मैच से पहले अभ्‍यास मैच के दौरान शिखर धवन को चोट लग गयी थी और इसके चलते वह दूसरे टेस्‍ट में अपने स्‍थान पर बल्‍लेबाजी नहीं कर पाये और उनकी जगह विराट कोहली को बल्‍लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा था. इसी बात को लेकर कोहली धवन पर भड़क गये.
कोहली ने धवन पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर अपने चोट को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्‍तुत कर रहे हैं. खबर है कि कोहली यहीं पर नहीं रूके और धवन पर आरोप लगाया कि वह ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करने से डरते हैं.
कोहली के इन आरोपों के बाद धवन ने भी अपने तेवर हाई करते हुए कहा कि वह दुनिया के किसी भी गेंदबाजों से नहीं डरते हैं, अगर उन्‍हें चोट नहीं लगी होती तो वह मैदान पर जरूर उतरते.
दूसरे टेस्‍ट मैच में विराट कोहली ने मात्र एक रन का स्‍कोर खड़ा किया था और जॉनसन की गेंद पर आउट हो गये थे. आउट होने के बाद कोहली जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचे शिखर धवन पर भड़क गये और दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी. बताया जा रहा है कि दोनों खिलाडियों के बीच बहस को रवि शास्‍त्री ने शांत कराया, लेकिन खबर है कि दोनों के बीच अभी तक सुलह नहीं हूए हैं और टीम के बीच तनाव का माहौल बन गया है.

Next Article

Exit mobile version