भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की कमेंटरी करेंगे माइकल क्लार्क
मेलबर्न : चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज और टीम के रेगुलर कप्तान माइकल क्लार्क मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चैनल नाइन की कमेंटरी टीम से जुडेंगे. इसके अलावा पूर्व टेस्ट कप्तान बिल लारी भी इस टेस्ट के साथ एक बार फिर कमेंटरी में वापसी करेंगे. हैमस्ट्रिंग […]
मेलबर्न : चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज और टीम के रेगुलर कप्तान माइकल क्लार्क मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चैनल नाइन की कमेंटरी टीम से जुडेंगे. इसके अलावा पूर्व टेस्ट कप्तान बिल लारी भी इस टेस्ट के साथ एक बार फिर कमेंटरी में वापसी करेंगे.
हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे क्लार्क पूरे टेस्ट के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे और अपने टीम के साथियों और विरोधियों के बारे में टिप्पणी करते दिखेंगे. चैनल नाइन के क्रिकेट कार्यकारी निर्माता ब्रेड मैकनामारा ने कहा, माइकल का कमेंटरी टीम के साथ जुडना रोमांचक है. वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों की लंबी सूची में शामिल हो गया है जो हमारे कमेंटरी बाक्स का हिस्सा रहे हैं.
क्लार्क भी ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर के संभवत: सबसे बडे मुकाबले के लिए कमेंटरी टीम के साथ जुडने को लेकर रोमांचित हैं. दूसरी तरफ 77 वर्षीय लारी भी एक बार फिर कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे. इस बीच क्लार्क का मानना है कि अनुभवी ब्रेड हैडिन, शेन वाटसन और क्रिस रोजर्स खराब फार्म से जूझने के बावजूद अगले साल होने वाली एशेज श्रृंखला में खेलेंगे.