कोलंबो : श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने आठ जनवरी को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में महिंद्रा राजपक्षे का समर्थन करने का फैसला किया है.
राजपक्षे के चुनाव कार्यालय ने बताया कि दिलशान ने युवाओं के एक समूह के साथ आज राष्ट्रपति से मुलाकात की और सहयोग का वादा किया. राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान दिलशान पहले ही राजपक्षे के समर्थन में आ रहे टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. राजपक्षे का सामना मैत्रीपाला सिरिसेना से है.