बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल : जोश हेजलवुड
मेलबर्न : तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि दूसरे टेस्ट में छींटाकशी का भारत का दाव उलटा पड गया जिससे ऑस्ट्रेलिया को बाक्सिंग डे टेस्ट में मनोवैज्ञानिक बढत मिल गई है. भारत ने मिशेल जानसन को शॉर्ट गेंदें फेंकी और छींटाकशी भी की जब वह पहली पारी में उस समय बल्लेबाजी के लिये […]
मेलबर्न : तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि दूसरे टेस्ट में छींटाकशी का भारत का दाव उलटा पड गया जिससे ऑस्ट्रेलिया को बाक्सिंग डे टेस्ट में मनोवैज्ञानिक बढत मिल गई है.
भारत ने मिशेल जानसन को शॉर्ट गेंदें फेंकी और छींटाकशी भी की जब वह पहली पारी में उस समय बल्लेबाजी के लिये आये थे जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 247 रन था. जानसन ने 93 गेंद में 88 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में चार विकेट भी लिये थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली.
हेजलवुड ने कहा , हम 2-0 से आगे हैं. मुझे लगता है कि गाबा पर छींटाकशी का उनका दाव उलटा पड गया. उन्होंने कहा , दूसरी पारी में उसने विकेट लिये और बेहतरीन गेंदबाजी की. उम्मीद है कि वह इस प्रदर्शन को दोहरा सकेगा.
गाबा में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ पांच विकेट लेने वाले हेजलवुड ने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा , मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. किसी को पांच विकेट लेने थे और खुशकिस्मती से वह दिन मेरा था. इस बार किसी और की बारी हो सकती है.