मुंबई: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर किरण मोरे ने 1982 . 83 के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं देखा था.
पूर्व मुख्य चयनकर्ता यहां एमआईजी क्लब द्वारा आयोजित एक पारितोषित वितरण समारोह में बोल रहे थे. वह मुख्य अतिथि थे. मोरे को वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिये तीन साल और इंतजार करना पड़ा. उन्होंने पहला टेस्ट 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस पर खेला.
उन्होंने यह भी कहा कि वह मुंबई क्रिकेट के बड़े प्रशंसक है. मोरे का मानना है कि सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर और जहीर खान जैसे मुंबई के दिग्गजों को अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटना ताकि ताकि मुंबई क्रिकेट की गुणवत्ता बनी रहे. वेस्टइंडीज के उस दौरे पर मोरे ने स्कोरर की भी भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने स्कोरर की भी भूमिका निभाई क्योंकि उस समय स्कोर रखने वाला कोई नहीं था.’’