दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलना चाहता है पाकिस्तान
कराची : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने की इच्छा जतायी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इसके लिए प्रयास शुरू कर दी है. खबरा है कि पाक क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन की कोशिश कर रहा […]
कराची : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने की इच्छा जतायी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इसके लिए प्रयास शुरू कर दी है. खबरा है कि पाक क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन की कोशिश कर रहा है.
पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने आज पत्रकारों से कहा , दक्षिण अफ्रीका ने तीनों देशों की ए टीमों के बीच 50 ओवरों की त्रिकोणीय श्रृंखला का प्रस्ताव रखा है और हम मेजबानी को तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि कीनियाई टीम के हालिया लाहौर दौरे से क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट का मनोबल बढ़ा है.