सकारात्मक सोच के साथ विश्वकप खेलेगा पाकिस्तान : मिसबाह उल हक
कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के निलंबन और उनकी खुद की हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद टीम अगले साल विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी. मिसबाह ने कहा , हफीज और अजमल का टीम में होना अच्छे प्रदर्शन के लिये जरुरी है […]
कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के निलंबन और उनकी खुद की हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद टीम अगले साल विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी.
मिसबाह ने कहा , हफीज और अजमल का टीम में होना अच्छे प्रदर्शन के लिये जरुरी है और मुझे उम्मीद है कि विश्व कप तक उनके एक्शन को क्लीन चिट मिल जायेगी. उन्होंने कहा , जहां तक मेरी फिटनेस का सवाल है तो मैं धीरे-धीरे इस पर काम कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि विश्व कप से तीन चार सप्ताह पहले मैदान पर उतर जाउंगा. मुझे विश्व कप के लिये पूरी तरह फिट रहने का यकीन है.