15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीवन स्मिथ ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

मेलबर्न : भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर के माहौल को लेकर लगायी जा रही अटकलों का आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मजाक उड़ाया और कहा कि उनके खिलाड़ियों को मेहमान टीम पर छींटाकशी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे आपस में शिकायत करने में व्यस्त हैं. वह ब्रिसबेन टेस्ट के बाद की रिपोर्टों […]

मेलबर्न : भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर के माहौल को लेकर लगायी जा रही अटकलों का आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मजाक उड़ाया और कहा कि उनके खिलाड़ियों को मेहमान टीम पर छींटाकशी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे आपस में शिकायत करने में व्यस्त हैं.

वह ब्रिसबेन टेस्ट के बाद की रिपोर्टों पर बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच चार विकेट से जीतकर श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी. तीसरा टेस्ट मैच कल से शुरू होगा.स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमें छींटाकशी करने या बहुत अधिक बोलने की जरूरत नहीं है. अभी भारतीय खुद ही ऐसा कर रहे हैं. उनकी टीम में एक दूसरे की टांग खिंचाई और आपस में शिकायत हो रही है. वे हमारे लिये यह सब कर रहे हैं. उम्मीद है कि इससे इस सप्ताह उन्हें परेशानी होगी. उन्होंने कहा, हमारे लिये सब कुछ पहले जैसा ही है. मैदान पर उतरकर पहले जैसा काम करना.

यदि वे ड्रेसिंग रूम में पहले जैसे माहौल में बने रहना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर है. हम वही काम करेंगे जो हम करते आ रहे हैं. उम्मीद है कि हमें फिर से पहले जैसा परिणाम ही मिलेगा. चारों मैचों में जीत शानदार होगी लेकिन हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. यदि ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में सफल रहता है तो यह यहां 2011- 12 पुनरावृत्ति होगी जबकि भारतीय सरजमीं पर उसने चारों मैच गंवाये थे. स्मिथ ने कहा, निश्चित तौर पर यह श्रृंखला पूरी तरह से भिन्न परिस्थितियों में खेली जा रही है.

हम अपनी सरजमीं पर खेल रहे हें और पिछले 12 महीनों से हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे लिए चुनौती विदेशों में टेस्ट मैच जीतना है. उम्मीद है कि इस सप्ताह हम 3-0 से आगे हो जायेंगे और सिडनी में भी अच्छा परिणाम हासिल करेंगे. उन्होंने टीम के बारे में कहा, शेन वाटसन हेलमेट पर चोट लगने से उस दिन काफी हिल गया था लेकिन उसने कल अच्छा अभ्यास किया और अब अच्छा है. यदि आप अपनी प्रांतीय टीम में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हो तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी स्थान पर खेल सकते हो.

शेन वाटसन शीर्ष तीन नंबर पर बेहतर खेलता है और जो बर्न्स छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा. स्मिथ ने कहा, मिशेल मार्श ने यूएई में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी जगह पक्की कर रहा था. यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ा. जो बर्न्स को बाक्सिंग डे पर मौका मिला है और यह उसके लिए खास सप्ताह बनने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें