12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को कभी रास नहीं आया बॉक्सिंग डे टेस्ट

नयी दिल्ली : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू होने जा रहा है. हल से शुरू हो रहे टेस्‍ट मैच की खासियत है कि इसकी शुरूआत बॉक्सिंग डे पर हो रही है. हालांकि पिछले कुछ दशकों से टेस्ट क्रिकेट में अहम स्थान रखने वाला बाक्सिंग डे टेस्ट […]

नयी दिल्ली : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू होने जा रहा है. हल से शुरू हो रहे टेस्‍ट मैच की खासियत है कि इसकी शुरूआत बॉक्सिंग डे पर हो रही है. हालांकि पिछले कुछ दशकों से टेस्ट क्रिकेट में अहम स्थान रखने वाला बाक्सिंग डे टेस्ट मैच भारतीय टीम को कभी रास नहीं आया है.

क्रिसमस से एक दिन बाद यानि 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरु होता है. यह अमूमन ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम के बीच मेलबर्न में खेला जाता है लेकिन इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों की मेजबानी करते हैं. भारत एक बार अपनी सरजमीं पर भी 26 दिसंबर को शुरु हुए टेस्ट मैच में खेला था.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों की शुरुआत यूं तो 1950 में हो गयी थी लेकिन 1980 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में नियमित रुप से इस दिन से टेस्ट मैच शुरु होने लगे. इस बीच केवल 1989 में टेस्ट मैच की बजाय इस दिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था.
यदि भारत की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में खेल चुका है लेकिन उसे कभी इन मैचों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली.
भारत ने इन तीनों देशों में अब तक कुल 12 बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे केवल एक मैच में जीत जबकि दस में हार मिली. एक मैच ड्रॉ रहा. अगर केवल ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो अब तक भारत मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट मैच का छह बार हिस्सा रहा. इनमें से पांच मैचों में उसे हार मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा.
भारत ने पहली बार 1985 मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था जो ड्रॉ रहा. इसके बाद उसने एमसीजी पर 1991, 1999, 2003, 2007 और 2011 में टेस्ट मैच खेले लेकिन उनमें उसे करारी हार का सामना करना पडा.
इस बीच भारत पांच बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेला और उसने इस दिन शुरु हुए मैच में अपनी एकमात्र जीत भी इसी टीम के खिलाफ दर्ज की थी. भारत ने डरबन में 2010 में खेले गये मैच में वीवीएस लक्ष्मण की दूसरी पारी में 96 की पराक्रमी पारी के दम पर 87 रन से जीत दर्ज की थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसके अलावा अन्य सभी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत का हार का सामना करना पडा. इनमें से सबसे पहला मैच 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था जिसे भारत ने नौ विकेट से गंवाया था. दक्षिण अफ्रीका में इसके बाद बाक्सिंग डे टेस्ट मैच डरबन में खेले जाने लगे.
भारत ने 1998 में न्यूजीलैंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में हिस्सा लिया था. वेलिंगटन में खेले गये इस मैच में उसे चार विकेट से हार का सामना करना पडा था. भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर केवल एक टेस्ट मैच ऐसा खेला है जो 26 दिसंबर को शुरु हुआ. कोलकाता में 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा था.
इस बार संयोग से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड तीनों में बॉक्सिंग डे के दिन टेस्ट मैच शुरु होगा. ऑस्ट्रेलिया जहां भारत से भिडेगा वहीं दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का श्रीलंका से होगा. इससे पहले 1996, 1998, 1999, 2000 और 2003 में भी इन तीनों देशों में बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच शुरु हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें