ड्रेसिंग रूम बयान पर गावस्कर ने किया धौनी का बचाव

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ड्रेसिंग रुम में ‘अशांति’ वाले बयान पर महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा है कि शायद भारतीय कप्तान ने हालात को बयां करने के लिये गलत शब्द का इस्तेमाल कर लिया. धौनी ने गाबा टेस्ट के बाद यह बयान दिया था जिसके बाद विराट कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:53 PM

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ड्रेसिंग रुम में ‘अशांति’ वाले बयान पर महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा है कि शायद भारतीय कप्तान ने हालात को बयां करने के लिये गलत शब्द का इस्तेमाल कर लिया.

धौनी ने गाबा टेस्ट के बाद यह बयान दिया था जिसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन के बीच मतभेदों की अटकलें लगाई जाने लगी. धौनी ने आज मेलबर्न में मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में मजाकिया लहजे में स्थिति स्पष्ट की. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा , धौनी ने शायद गलत शब्द का इस्तेमाल कर लिया. वह कह सकते थे कि अनिश्चितता की स्थिति है. अनिश्चितता की जगह उन्होंने अशांति शब्द का इस्तेमाल किया. उस समय अनिश्चितता थी कि धवन बल्लेबाजी करेंगे या कोहली. कई बार लाइव इंटरव्यू में सही शब्द नहीं मिल पाते.

उन्होंने कहा , अब उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि विराट और धवन में कोई मतभेद नहीं है तो हमें उनकी बात स्वीकार करनी चाहिये. कप्तान पर शक करना सही नहीं है. यदि उन्होंने कहा है कि कुछ नहीं है तो कुछ नहीं होगा. गावस्कर का मानना है कि भारत मेलबर्न और सिडनी में आखिरी दो टेस्ट जीत सकता है. उन्होंने कहा , भारतीयों को मानसिक रुप से पुख्ता तैयारी करनी होगी. यदि वे ऐसा कर सके और अच्छे रन बनाये तो कुछ भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version