विश्वकप से गुल रहेंगे उमर!

कराची : अगले साल होने वाले विश्वकप क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल का खेलना संदिग्ध जान पड़ता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल अभी घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाये हैं और हो सकता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:44 PM

कराची : अगले साल होने वाले विश्वकप क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल का खेलना संदिग्ध जान पड़ता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल अभी घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाये हैं और हो सकता है कि विश्व कप टीम के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाये.

गुल का पिछले साल मेलबर्न में घुटने का ऑपरेशन किया गया था.खान ने कहा, गुल को लेकर रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं है और उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की बहुत कम संभावना है. पिछले साल मई में ऑपरेशन के बाद गुल पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाये.पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उनके घुटने की चोट फिर से उबर गयी थी और उन्हें यूएई से स्वदेश लौटना पड़ा था.
खान ने कहा, गुल इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में खेल रहा था और उसने कई ओवर किये लेकिन जैसे ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया वह फिर से फिटनेस की समस्याओं से जूझने लगे.

Next Article

Exit mobile version