9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने कभी जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी नहीं की

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है लेकिन टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने का सौरव गांगुली का रिकार्ड शायद वह कभी नहीं तोड़ पाएंगे. धौनी ने आज तक जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी नहीं की है. ‘कैप्टन कूल’ आगामी जिम्बाब्वे दौरे […]

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है लेकिन टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने का सौरव गांगुली का रिकार्ड शायद वह कभी नहीं तोड़ पाएंगे. धौनी ने आज तक जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी नहीं की है. ‘कैप्टन कूल’ आगामी जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं और इसलिए शायद वह इस देश के खिलाफ कभी टीम की अगुवाई नहीं कर पाएंगे. असल में धौनी हमेशा जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने से बचते रहे हैं. वह केवल एक बार 2005 में गांगुली के नेतृत्व वाली टीम के साथ जिम्बाब्वे गये थे.

भारत इससे पहले 2010 में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिये जिम्बाब्वे दौरे पर गया था. उस समय भी धौनी ने विश्रम लिया था और सुरेश रैना ने टीम की अगुवाई की थी. इस बार धौनी को फिर से विश्रम मिला है और उनकी जगह विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है.धौनी एकदिवसीय क्रिकेट में आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्यों में से जिम्बाब्वे को छोड़कर बाकी सभी देशों के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं. टेस्ट मैचों में जिम्बाब्वे के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी धौनी को कप्तानी का मौका नहीं मिला है.

गांगुली भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट खेलने वाली सभी देशों के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट दोनों प्रारुपों में टीम की अगुवाई की है. इसके अलावा वह टेस्ट खेलने वाले सभी दस देशों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. वनडे में तो उन्होंने रिकार्ड 14 देशों के खिलाफ कप्तानी की है और 15 देशों के दर्शकों ने उनकी कप्तानी का जलवा देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें