भारत ने अब तक श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की :गावस्कर
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत की गेंदबाजी को अब तक श्रृंखला का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया लेकिन कहा कि मेहमान टीम को दूसरे दिन अच्छे गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल सकती है. भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया पहले […]
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत की गेंदबाजी को अब तक श्रृंखला का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया लेकिन कहा कि मेहमान टीम को दूसरे दिन अच्छे गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल सकती है.
भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 90 ओवर में पांच विकेट पर 259 रन ही बना सका. गावस्कर ने कहा, निश्चित तौर पर यह गेंद से भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. अगर वे और ज्यादा फुल लेंथ की गेंदबाजी करते तो स्थिति भारत के लिए और बेहतर हो सकती थी. लेकिन साथ ही क्रिकेट में अगर मगर के लिए कोई जगह नहीं है. भारत को निचले क्रम को समेटने में हमेशा से परेशानियों का सामना करना पड़ा है और गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को कल फिर इस स्थिति से जूझना पड सकता है.