गेंदबाजों ने रन लुटाये, लेकिन हम भी बड़ा स्कोर बनायेंगे : अश्विन

मेलबर्न : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पर निराशा जतायी कि उनके गेंदबाजों ने बहुत अधिक रन लुटाये लेकिन इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि भारत के बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहेंगे. भारत ने कल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:35 PM

मेलबर्न : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पर निराशा जतायी कि उनके गेंदबाजों ने बहुत अधिक रन लुटाये लेकिन इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि भारत के बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहेंगे.

भारत ने कल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 259 रन कर दिया था लेकिन आज उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कराये और मेजबान टीम 530 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 108 रन बनाये हैं.
अश्विन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे. यह हमारी रणनीति थी. दुर्भाग्य से स्टीवन स्मिथ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, वे काफी रन बनाने में सफल रहे लेकिन यदि आप पूरे मैच पर ध्यान दो तो यह इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर नहीं है.

लग रहा है कि विकेट धीमा और सपाट हो गया है. हम एक विकेट पर 108 रन से पारी आगे बढ़ायेंगे और हम कल बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई पारी चाय के विश्राम से ठीक पहले समाप्त हुई. उसकी तरफ से स्मिथ ने 192 रन बनाये जबकि ब्रैड हैडिन ने 55 और रेयान हैरिस ने 74 रन का योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version