25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ समय से टेस्‍ट कप्‍तानी में जूझ रहे हैं धौनी : गांगुली

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी लगभग 60 मैचों में टीम की कमान संभालने के बावजूद पिछले कुछ समय से टेस्ट स्तर पर टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान […]

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी लगभग 60 मैचों में टीम की कमान संभालने के बावजूद पिछले कुछ समय से टेस्ट स्तर पर टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान विशेषज्ञ कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे गांगुली ने वनडे कप्तान के रुप में धौनी के रिकार्ड को शानदार करार दिया लेकिन कहा कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पांच दिवसीय प्रारुप में पिछले कुछ समय से जूझ रहा है.

गांगुली ने कहा, यह सिर्फ इन दो मैचों की बात नहीं है, पिछले कुछ समय से ऐसा (धौनी जूझ रहा है) हो रहा है. वह टीम को टेस्ट मैच के स्तर पर नहीं ला पा रहा है. यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है लेकिन टेस्ट कप्तान के रुप में उसे काफी समय मिल गया है, लगभग 60 टेस्ट मैच. मुझे लगता है कि उसे काफी समय मिला है. गांगुली ने इस दौरान उप कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया.
उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि वह (कोहली) भविष्य है. वह भारत का कप्तान बनेगा. आपको सकारात्मकता की जरुरत है. आपको सकारात्मक कप्तान की जरुरत है. धौनी विश्व कप में कप्तानी करेगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें