विराट कोहली ने श्रृंखला में तीसरा शतक जड़ा, गावस्कर की बराबरी की

मेलबर्न : विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज अपनी शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक श्रृंखला में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये. उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी की. कोहली को अभी इस श्रृंखला में एक और मैच खेलना है लेकिन रिकार्ड के लिये बता दें कि गावस्कर ने विदेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 3:07 PM

मेलबर्न : विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज अपनी शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक श्रृंखला में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये. उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी की.

कोहली को अभी इस श्रृंखला में एक और मैच खेलना है लेकिन रिकार्ड के लिये बता दें कि गावस्कर ने विदेशी दौरों पर दो बार तीन या इससे अधिक शतक लगाये हैं. उन्होंने 1971-72 में अपने पहले विदेशी दौरे में वेस्टइंडीज में चार और फिर 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक लगाये थे.

कोहली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 169 रन की पारी खेली जो दिसंबर 2003 में वीरेंद्र सहवाग के 195 रन के बाद किसी मेहमान बल्लेबाज की यहां सबसे बडी पारी है. भारत के नंबर चार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अपना कुल चौथा शतक लगाया. उन्होंने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में कप्तान के रुप में दोनों पारियों में शतक (115 और 141) बनाये थे.
अपना 36वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने विदेशी पिचों पर अपना छठा शतक जडा. भारत की तरफ से विदेशी धरती पर सर्वाधिक 18 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाये हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में चार जबकि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में एक एक शतक लगाया है. उन्होंने भारतीय धरती पर अब तक तीन शतक जमाये हैं.

Next Article

Exit mobile version