सचिन तेंदुलकर अपनी अगली पारी में गांवों को रोशन करना चाहते हैं

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से सन्‍यास लेने के बाद राज्‍यसभा सांसद के रूप में अगली पारी की शुरूआत की है. सचिन की योजना उन गांवों की जिंदगी में रोशनी लाना है जिनके लिये बिजली अब भी दूर की कौडी बनी हुई है. यह पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 4:02 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से सन्‍यास लेने के बाद राज्‍यसभा सांसद के रूप में अगली पारी की शुरूआत की है. सचिन की योजना उन गांवों की जिंदगी में रोशनी लाना है जिनके लिये बिजली अब भी दूर की कौडी बनी हुई है.

यह पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में राज्यसभा के सांसद ने कहा कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गांवों में बिजली पहुंचे. तेंदुलकर ने कहा, मेरी दूसरी पारी संतुष्टि से जुडी है. कई गांवों में अब भी बिजली नहीं है और सूर्यास्त के बाद वहां की जिंदगी में ठहराव आ जाता है. मैं इसको बदलना चाहता हूं.

सरकारी पहल पर हाल में आंध्र प्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिका गांव को गोद लेने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, इसके लिये काफी सहयोग की जरुरत होगी और उम्मीद है कि मुझे सभी से सहयोग मिलेगा. क्रिकेट के बारे में तेंदुलकर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना कितना मुश्किल है जहां अभी राष्ट्रीय टीम टेस्ट श्रृंखला खेल रही है.
उन्होंने कहा, वे (ऑस्ट्रेलिया) आपका जीना मुहाल कर देंगे. खिलाड़ी, मीडिया, मैदानकर्मी, सभी आपके लिये मुश्किलें खडी करेंगे लेकिन यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो फिर आपकी प्रशंसा करने के लिये वे सबसे पहले खडे भी होंगे. छह विश्व कप में खेलने वाले तेंदुलकर ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप का बाहर से आनंद उठाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, जब मैं खेल नहीं रहा हूं तो मुझे कोच बनना पसंद नहीं है लेकिन मैं मैच देखूंगा. मेरा पक्का विश्वास है कि हमारी जीत की बहुत अच्छी संभावना है. हमें केवल अपने खेल पर ध्यान देना होगा और फिर परिणाम खुद अनुकूल मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version