ऑस्‍ट्रेलिया को लगा झटका, वर्ल्‍ड कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे माइकल क्‍लार्क

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान माइकल क्लॉर्क संभवत: विश्वकप के दौरान भी टीम के लिए उपलब्ध न हों. उनकी फिटनेस को लेकर आशंका अभी भी जतायी जा रही है. कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान माइकल क्लॉर्क ने इस बात को स्वीकारा कि वे अभी चोट से पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 12:45 PM

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान माइकल क्लॉर्क संभवत: विश्वकप के दौरान भी टीम के लिए उपलब्ध न हों. उनकी फिटनेस को लेकर आशंका अभी भी जतायी जा रही है.

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान माइकल क्लॉर्क ने इस बात को स्वीकारा कि वे अभी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सकें है और बहुत संभव है कि वे विश्वकप के शुरुआती मैचों के दौरान टीम के लिए नहीं खेल पायें.

क्लॉर्क ने कमेंटरी करते हुए कहा कि आशंका है कि मैं इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पहले मैच में टीम के साथ न रहूं, लेकिन मैं विश्वकप के अन्य मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहूंगा.गौरतलब है कि माइकल क्लॉर्क हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों उनका ऑपरेशन भी हुआ था.

Next Article

Exit mobile version